हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS 12वीं का रिजल्ट किया घोषित
ewn24news choice of himachal 15 May,2024 10:38 pm
53.05 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) की 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 53.05 फीसदी रहा है। 8235 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 4369 पास हुए हैं।
साथ ही 40 फेल घोषित किए गए हैं। 3417 का रिजल्ट रीअपीयर, 320 का आरएलएफ, 80 का आरएलडी, 9 का पीआरएस और 16 का पीआरसी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रमाण पत्र की प्रतियां डिजिलॉकर में भी उपलब्ध करवा रहा है।
पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित राज्य मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया से 30 मई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया गया है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान जमा दो कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए दूरभाष नंबर 01892-242152 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम संबंधित जानकारी ली जा सकती है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
वहीं, जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपीयर हुआ है या श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने दी है।