हिमाचल PWD मल्टी टास्क वर्कर बोले- प्रतिदिन 150 और महीने के 4500 रुपए में नहीं होता गुजारा
ewn24news choice of himachal 15 Feb,2024 10:04 pm
सरकार से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने की मांग
शिमला। पीडब्ल्यूडी (PWD) में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर प्रदेश भर से अपनी मांगों को लेकर आज शिमला में जुटे। बजट सत्र के दूसरे दिन मल्टी टास्क वर्कर ने चौड़ा मैदान में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी उनसे मुलाकात की और उनके मसले को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष ले जाने की बात कही।
PWD मल्टी टास्क वर्कर का कहना है कि वे पूरे 8 घंटे सेवाएं दे रहे हैं, जिसके बदले सरकार 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 4500 रुपए मासिक दे रही है, जोकि बहुत कम है।
इस कारण परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उन्हें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाए।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी थी, आज फिर वे अपनी मांग को लेकर यहां आए हैं। सरकार को उनकी पीड़ा समझ कर उनके बारे में सोचना चाहिए।
वहीं, इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इनकी मांगें काफी हद तक जायज हैं। इन्हें जितना न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए, उतना नहीं मिल रहा है।
आपदा में भी इन्होंने बेहतरीन काम किया है। वह बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। आर्थिक बदहाली के बावजूद वेतन को बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।