मौसम अलर्ट : अगले तीन दिन हिमाचल के इन क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान
ewn24news choice of himachal 03 Apr,2024 2:08 pm
तूफान और बिजली चमकने का है येलो अलर्ट
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज से आगामी 3 दिन तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि के साथ ही आंधी व बिजली गिरने का येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मौसम के बदलने से शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना हैं।
उन्होंने बताया कि ये पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय नहीं होगा। ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, कुछ हिस्सों में तूफान और बिजली चमकने का येलो अलर्ट रहेगा।
बता दें कि अप्रैल माह में अब तक प्री मानसून सीजन में बिलासपुर में 81, हमीरपुर में 35, कांगड़ा में 6, कुल्लू में 67, लाहौल-स्पीति में 10 फीसदी बारिश हुई है।
वहीं, मंडी में 69, शिमला में 36, सिरमौर में 114, सोलन में 4 और ऊना में सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। चंबा और किन्नौर में 5-5 फीसदी कम बारिश हुई है।