हिमाचल: खराब मौसम से हो सकता है जून माह का आगाज, जानें 2 तक की अपडेट
ewn24news choice of himachal 27 May,2023 3:23 pm
मई माह में सोलन और सिरमौर में रिकॉर्ड बारिश हुई
शिमला।हिमाचल में जून माह का आगाज भी खराब मौसम से हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार हिमाचल में 2 जून तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। 2 जून तक कुछ या अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। 26 मई से 31 मई तक मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 29 मई को उत्तर पश्चिम भारत पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावित करने की संभावना है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचा क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बर्फबारी हुई है। राजगढ़ में 18, बंजार में 14, जोगिंद्रनगर और केलांग में 10-10, भरमौर और कोठी में 8-8, कसौली और चंबा में 7-7, भुंतर और कल्पा में 4-4, छतरी और चोरी में 3-3 मिलीमीटर बारिश हुई है। कांगड़ा जिला के कुछ स्थानों पर भी बारिश हुई है। हंसा में एक सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
मई माह में अब तक बारिश की बात करें तो सोलन और सिरमौर में रिकॉर्ड बारिश हुई है। सोलन में सामान्य से 235 और सिरमौर में सामान्य से 181 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बिलासपुर में 117, चंबा में 60, हमीरपुर में 72, कांगड़ा में 126, कुल्लू में 129, लाहौल स्पीति में 17, मंडी में 95, शिमला में 72 और ऊना में सामान्य से 107 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। किन्नौर में इंद्र कुछ रूठे हुए हैं। किन्नौर में मई माह में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। किन्नौर में 10 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
हिमाचल में तापमान की बात करें तो औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं। आज केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री और शुक्रवार को हमीरपुर का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा है। ऊना जिला में पारा काफी नीचे पहुंच गया है।