हिमाचल : 7 तक चलेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, इसके बाद मौसम साफ
ewn24news choice of himachal 02 Feb,2024 4:10 pm
3 फरवरी की रात को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
शिमला। लंबे इंतजार के बाद हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। शुक्रवार को राजधानी शिमला समेत अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र की अपडेट के अनुसार आगामी 3 फरवरी की देर रात से प्रदेश में पर फिर मौसम करवट लेगा, जिसके असर से 4 फरवरी तक एक बार फिर से बारिश-बर्फबारी देखने के लिए मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।
जिला चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और शिमला में बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान जिला चंबा के भरमौर में 25 सेंटीमीटर, सलूणी में 21 सेंटीमीटर और छतड़ी में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
वहीं, जिला किन्नौर के कल्पा में 8 सेंमी, पूह में 2 सेंमी और रिकांगपिओ में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। जिला कुल्लू के मनाली में 30 सेंटीमीटर और कोठी में 35 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
जिला लाहौल स्पीति के केलांग में 15.5 सेंटीमीटर, गोंदला में 17.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
जिला शिमला के सराहन में 10.2 सेंटीमीटर, खदराला में 35 सेंटीमीटर, शिमला में 5 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई है। शिमला के शिलारु में सर्वाधिक 42 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं, चौपाल में भी 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।