हिमाचल में आगे कैसे रह सकते हैं मौसम के मिजाज, जानने को पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 13 Jan,2023 7:21 pm
17 जनवरी तक मौसम रहने का है अनुमान
शिमला। हिमाचल में लोहड़ी पर आज मौसम खराब रहा है। बारिश और बर्फबारी हुई है। कांगड़ा में बारिश शुरू हो गई है। मैदानी और निचले क्षेत्रों में कल यानी 14 जनवरी से 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कल एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके बाद यहां भी 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।
वहीं, 18 जनवरी से फिर मौसम करवट बदल सकता है। 18 और 19 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर 14, 15, 16 और 17 जनवरी को घना कोहरा रहने का अनुमान है।
हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर 14, 15 और 16 जनवरी को शीत लहर की संभावना है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम हैं। पिछले 24 घंटे में कोठी में 14, शिलारू में 7, कोकसर में 6, निचार और भरमौर में 5-5, मनाली में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
चंबा में 13, सुन्नी में 10, कसोल में 9, धर्मशाला और जुब्बल हट्टी में 8-8, जुब्बल में 7, पालमपुर में 6, कंडाघाट, करसोग, नगरोटा सूरियां, कसौली और भुंतर में 5-5 और शिमला में 4 मिलीमीटर बारिश हुई है।