हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पदों पर निकाली भर्ती
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2024 2:15 pm
26 मार्च तक किए जा सकते हैं आवेदन
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 26 मार्च 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन https://hprca.hp.gov.in पर किए जा सकते हैं।
बता दें कि तकनीकी शिक्षा विभाग में ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इसमें 6 पद अनारक्षित हैं। एससी और ओबीसी के लिए दो-दो, एससी बीपीएल, एसटी के लिए एक-एक पद आरक्षित है।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं पास है और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रौद्योगिकी/इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ किसी प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान या प्रशिक्षण संस्थान में तीन साल का व्यावहारिक अनुभव जरूरी है।
या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रौद्योगिकी/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ किसी प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान या प्रशिक्षण संस्थान में 5 साल का व्यावहारिक अनुभव जरूरी है। या किसी प्रतिष्ठित औद्योगिक या प्रशिक्षण संस्थान में आठ साल के व्यावहारिक अनुभव के साथ आईटीआई होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो 100 नंबर का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा।
फीस की बात करें तो सामान्य/ईडब्ल्यूएस, एक्स सर्विसमैन के लिए 360 रुपए, जनरल आईआरडीपी, फिजिकल हैंडीकैप, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर, वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन, एससी, ओबीसी, एसटी, बीपीएल, ईडब्ल्यूएस बीपीएल, एससी-एसटी/ओबीसी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के लिए 120 रुपए फीस लगेगी। महिला अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट रहेगी।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 01972-222204 और मेल आईडी hp-rca@hp.gov.in पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए सिलेबस की बात करें तो गणित (10वीं स्तर), साइंस (10वीं स्तर), इंजीनियरिंग ड्राइंग (आईटीआई स्तर), रोजगार योग्यता और संचार कौशल फाउंडेशन (Employability and Communication skills foudations) (आईटीआई स्तर), बेसिक वर्कशॉप फाउंडेशन (आईटीआई स्तर) (कंबाइंड सिलेबस ऑल ट्रेड बेसिक स्किल) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें - AdvtNo1-2024