हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव
ewn24news choice of himachal 13 Jul,2023 2:35 pm
भारी बारिश के चलते हुई तबाही को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुई तबाही को ध्यान में रखकर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU) प्रशासन ने शोध पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 16 जुलाई की जगह 23 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी।
वहीं, शोध पात्रता परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई की जगह 1 अगस्त, 2023 को घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
27 विषयों पर ली जाने वाली शोध पात्रता परीक्षा के लिए 1391 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। सीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा ने कहा कि शोध पात्रता परीक्षा अब 23 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं।