आयु में 6 माह की दी है छूट
शिमला। हिमाचल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आयु में 6 माह की छूट प्रदान की है।
कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद इसको लेकर 16 फरवरी .यानी आज लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। साढ़े पांच साल के बच्चे को पहली में दाखिले की अनुमति होगी।
आदेशों के अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आयु में 6 महीने की एक बार छूट दी जाएगी।
इसी कड़ी में 30 सितंबर 2024 तक 6 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बच्चे को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पहली कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
प्री स्कूल प्रवेश को 5+3+3+4 की एनईपी संरचना के अनुसार विनियमित किया जाएगा।
नर्सरी/बालवाटिका-1 में 3 साल से ऊपर, एलकेजी/बालवाटिका-2 के लिए 4 साल से अधिक और यूकेजी/बालवाटिका-3 के लिए 5 साल से अधिक आयु चाहिए।