हिमाचल : बढ़ रही पर्यटकों की आमद, लाहौल-स्पीति में ड्रोन से रखी जा रही नजर
ewn24news choice of himachal 25 Dec,2023 8:57 pm
कुल्लू-मनाली एनएच पर लग रहा भारी जाम
सिस्सू। क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं। बर्फ से ढकी वादियों को निहारने के लिए पर्यटक लाहौल-स्पीति और कुल्लू-मनाली की ओर रुख कर रहे हैं।
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कुल्लू-मनाली एनएच पर यातायात दबाव बढ़ गया है। मनाली शहर से अटल टनल, वामतट मार्ग, कुल्लू-मनाली हाईवे और हिडिंबा मंदिर के अलावा बंजार, पार्वती घाटी जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग रहा है।
पुलिस यातायात सामान्य करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। नए साल से पहले यहां आने वाले पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस सिस्सू में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर ड्रोन से निगरानी कर रही है।
सोमवार को भी भारी पर्यटकों को संख्या को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था, पर्यटक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था इत्यादि का कुशल रूप से संचालन करने के लिए जिला लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा ड्रोन सर्विलेंस किया गया।
इसको यातायात से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए प्रयोग में लाया गया। ड्रोन सर्विलेंस के माध्यम से जिला पुलिस द्वारा एटीआर नॉर्थ पोर्टल से सिस्सु पर्यटक स्थल एवं भारी पर्यटकों वाले स्थानों में सर्विलेंस किया गया।
आज जिला लाहौल-स्पीति में सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक 9,602 वाहनों की एंट्री दर्ज की गई है। जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था का संचालन उत्कृष्ठ तरीके से किया जा रहा है। जिला पुलिस पर्यटकों से निवेदन करती है कि वे यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news