बजट सत्र: हिमाचल बिजली बोर्ड में 6,820 पद रिक्त, 1,647 पर भर्ती प्रक्रियाधीन
ewn24news choice of himachal 04 Apr,2023 2:40 pm
इंदौरा के विधायक के सवाल के जवाब में मुहैया करवाई जानकारी
शिमला।हिमाचल में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अंतर्गत फील्ड स्टाफ के विभिन्न श्रेणियों के 16,780 स्वीकृत पदों में से 9,960 पद भरे हैं और 6,820 पद रिक्त चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 1,647 रिक्त पदों को भरने के लिए विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से मांग प्रक्रियाधीन है, जिसमें फील्ड स्टाफ के पद भी शामिल हैं। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन के सवाल के जवाब में मुहैया करवाई गई है।
जानकारी में बताया गया कि हिमाचल बिजली बोर्ड में कुल 3,061 आउटसोर्स कर्मियों की सेवाएं इन रिक्त पदों के अधीन ली जा रही है, ताकि जनमानस को विद्युत संबंधी कोई भी समस्या न झेलनी पड़े। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत बिजली बोर्ड विद्युत मंडल इंदौरा पड़ता है, जिसमें फील्ड स्टाफ के 209 स्वीकृत पदों में से 101 पद भरे हैं और 108 पद रिक्त हैं। इसके अतिरिक्त आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं रिक्त पड़े पदों के अधीन ली जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त कुछ रिक्त पद पदोन्नति के द्वारा भी भरे जाते हैं। हिमाचल बिजली बोर्ड में सेवानिवृत्ति के कारण लगातार विभिन्न श्रेणियों के पद रिक्त हो रहे हैं, जिन्हें एकमुश्त एचपीएसईबीएल के सीमित संसाधनों के कारण संभव नहीं है, फिर भी क्रियाशील पदों को भरने के लिए प्रयास जारी हैं। संबंधित एजेंसियों से मांग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के सवाल के जवाब में सरकार ने जानकारी दी है कि वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षकों के पदों की भर्ती का मामला सरकार के विचाराधीन है।