14 जून से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा शोध पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदन 14 जून से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। परीक्षा 16 जुलाई को होगी। परिणाम की घोषणा 25 जुलाई को होगी। एडमिट कार्ड 10 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/06/20230613133458fe9386eb3f-1.pdf" title="20230613133458fe9386eb3f"]