हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिली मीडिया लैब, कुलपति ने किया उद्घाटन
ewn24news choice of himachal 07 Jun,2023 8:07 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता व इससे संबंधित कोर्स करने वाले छात्रों के लिए बढ़िया खबर है। केंद्रीय विश्वविद्यालय को नई मीडिया लैब मिल गई है जिसका उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने किया।
उद्घाटन के दौरान कुलपति के अलावा हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर विशाल सूद, प्रोफेसर प्रदीप नायर व मीडिया विभाग के छात्र मौजूद रहे। विद्यार्थियों द्वारा गाना गाकर कुलपति का स्वागत किया। इस दौरान कुलपति ने यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कुलपति ने छात्रों के प्रयास को खूब सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि जल्द ही 24 घंटे प्रसारित होने वाले डीडी हिमाचल के साथ एक समझौता किया जाएगा और केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए एक स्लॉट बुक किए जाने को लेकर बात हुई है।
इसके लिए पहले शिमला जाना पड़ता था, लेकिन अब रिकॉर्डिंग विश्वविद्यालय में ही होगी और यहां से रिकॉर्ड कर वीडियो डीडी हिमाचल को भेजे जाएंगे। इससे छात्रों को असली एक्सपोजर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने अभी बेसिक सुविधा से शुरुआत की है आने वाले समय में छात्रों को और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
कुलपति ने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय चैनलों के साथ एमओयू भी साइन किए जाएंगे जिससे छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर भी एक्सपोजर मिल सके। साथ ही कुलपति ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण भी जल्द ही हो जाएगा।