हिमाचल कैबिनेट : SMC टीचर को नियमित करने का निकाला रास्ता, जिला परिषद कर्मियों को सौगात
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2024 4:36 pm
LDR के माध्यम से नियमित होंगे एसएमसी शिक्षक
शिमला। हिमाचल सरकार ने एसएमसी (SMC) और कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने को लेकर रास्ता निकाला है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में एसएमसी और कंप्यूटर टीचर को नियमित करने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की।
एसएमसी टीचर को लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (LDR) के माध्यम से नियमित करने का फैसला लिया है। यह शिक्षक पहले अनुबंध पर आएंगे और कुछ समय बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। वहीं, हिमाचल कैबिनेट की बैठक में जिला परिषद कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के बराबर सैलरी देने की मंजूरी दे दी है।
हिमाचल में 18 साल के अधिक महिलाओं को 1500 रुपए देने के लिए शुरू की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को हिमाचल कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है।
महिलाओं को 1500 रुपए 1 अप्रैल 2024 से मिलने शुरू हो जाएंगे। इस योजना पर सालाना 887 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कैबिनेट की बैठक में गोबर को कंपोस्ट खाद के रूप में तीन रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदने का फैसला लिया है। इसके लिए विभाग पीपीपी मोड पर कंपनी और एजेंसी को हायर करेगा।