हिमाचल : शिमला, कांगड़ा, मंडी सहित इन आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 1:29 am
शिमला। हिमाचल में मौसम के मिजाज बिगड़ रहे हैं। अगले 3 घंटे में ऊना, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने, गरज व ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से ये अलर्ट जारी किया गया है।
14 मई से मौसम साफ हो बना रह सकता है। 14 मई को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही मौसम बिगड़ा रह सकता है। 15 और 16 मई को पूरे हिमाचल में मौसम साफ हो सकता है। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और गर्मी बढ़ने की संभावना है।