हिमाचल : ASI के बाद पंचायत सचिव रिश्वत लेते धरा, 1200 रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा
ewn24news choice of himachal 22 Apr,2024 10:40 pm
बद्दी के किशनपुरा पंचायत का मामला
बद्दी। हिमाचल के ऊना में पुलिस स्टेशन हरोली के एक एएसआई को रिश्वत के साथ पकड़े जाने के बाद सोलन के बद्दी में पंचायत सचिव को 1200 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है। पंचायत सचिव जन्म प्रमाण पत्र के एवज में पैसे मांग रहा था।
बता दें कि बद्दी की किशनपुरा पंचायत के एक युवक ने अपने भाई का जन्म प्रमाण पत्र बनाना था। इसके के लिए वह पंचायत सचिव मनीष कुमार के पास गया। पंचायत सचिव ने उसका जन्म प्रमाण पत्र दो बना दिया था, पर उसे देने से इंकार कर दिया।
जन्म प्रमाण पत्र देने की एवज में 1200 रुपये की रिश्वत मांग ली। युवक ने मामले की शिकायत विजिलेंस से की। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश व संदीप की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
पंचायत सचिव को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। युवक ने पंचायत सचिव को जैसे ही 1200 रुपये दिए विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पुलिस थाना हरोली में तैनात एएसआई को विजिलेंस ने 3000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस थाना हरोली में किन्हीं दो पार्टियों की शिकायत पर पुलिस अधिकारी बतौर आईओ कार्य कर रहा था। इस मामले में एक पार्टी की ओर से विजिलेंस को शिकायत दी गई कि जांच अधिकारी उनसे रुपए की मांग कर रहा है।
इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर जांच अधिकारी एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी विजिलेंस कुलविंद्र सिंह ने बताया कि मामले के संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऊना में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।