शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2023-24 के दौरान नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में पहले से दाखिल बच्चों के लिए आयु में 6 माह की छूट देने को स्वीकृति प्रदान की है।
इससे उन्हें पहली कक्षा तक अगली उच्च कक्षाओं में दाखिले की अनुमति मिल सकेगी। इसके बाद अब अगर 3 साल से कम आयु के बच्चे का दाखिला नर्सरी में किया तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आयु में किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी।
बता दें कि हिमाचल में तीन साल के कम आयु के बच्चे का दाखिला नर्सरी में नहीं किए जाने का फैसला हुआ है। इस फैसले के बाद पहले से दाखिल बच्चों की आयु को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई थी।
इसको लेकर शिक्षा विभाग और अभिभावक बच्चों की आयु में छूट की मांग कर रहे थे। मांग को देखते हुए कैबिनेट ने पहले से दाखिल बच्चों के लिए आयु में 6 माह की छूट देने का फैसला लिया है।
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि अब आगे से 3 साल से कम आयु के बच्चे का दाखिला नर्सरी में नहीं हो सकेगा।
अगर ऐसा होता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी।