हिमाचल : कुल्लू और मनाली में फंसे 25000 लोग सुरक्षित निकाले
ewn24news choice of himachal 12 Jul,2023 9:34 pm
मनाली-चंडीगढ़ मार्ग पर करीब 6,552 वाहन किए रवाना
सिस्सू। लाहौल घाटी के सिस्सू में फंसे एक स्कूल के 52 बच्चों को बुधवार को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया। इसके अलावा कुल्लू तथा मनाली सहित विभिन्न स्थानों पर पिछले तीन दिन से फंसे लगभग 25,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मनाली-चंडीगढ़ मार्ग पर लगभग 6,552 वाहन चंडीगढ़ की ओर रवाना किए गए। वहीं, कसोल तथा आस-पास के क्षेत्रों से भी लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। राज्य में 100 से अधिक ट्रैकर्स को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और अटल टनल को वाहनों के आवागमन के लिए खलकर 300 से अधिक वाहनों को निकालकर गैमन ब्रिज से मंडी की ओर भेजे जा चुके हैं।
पर्यटक चंडीगढ़ जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार व प्रशासन की तरफ से मनाली में लोगों को 6,000 से अधिक भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए हैं। यह जानकारी सीएमओ के फेसबुक पेज के माध्यम से शेयर की गई है।