पौंग डैम से 3 दिन छोड़ा जाएगा पानी, हाई अलर्ट पर कांगड़ा के लो लाइन क्षेत्र
ewn24news choice of himachal 25 Jul,2023 7:47 pm
एसडीएम ने कमेटी का किया गठन
इंदौरा। पौंग डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। इसके चलते डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। तीन दिन लगातार पानी छोड़ा जाएगा। इसके चलते कांगड़ा जिला के लो लाइन क्षेत्र हाई अलर्ट पर हैं। एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी से मिली सूचना के अनुसार 26 जुलाई को 40 से 45 हजार क्यूसेक, 27 जुलाई को 45 से 50 हजार क्यूसेक और 28 जुलाई को 50 से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा है। पानी सुबह 9 बजे से छोड़ा जाएगा। इससे ऐसी संभावना है कि सब डिवीजन इंदौरा के लो लाइन क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।
इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 26 जुलाई को तीन बजे तक रिपोर्ट देगी। कमेटी डेजर जोन आदि चिन्हित करेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे लो लाइन एरिया में न जाएं। अगर आप नदी के किनारे रह रहे हैं तो अपने पशुओं सहित सुरिक्षत स्थान पर चले जाएं।