शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक ज्यादातर स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 8 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। वीरवार को भी प्रदेश के दस जिलों में बारिश का पूर्वानुमान हैं। प्रदेश के कई भागों में 3 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान मनाली में 42.0, नारकंडा 41.5, कुफरी 39.6, जुब्बड़हट्टी 39.0, खदराला 36.4, राजगढ़ 29.2, शिमला 36.2, कसौली 22.6 और सराहन में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि वीरवार को चंबा, कुल्लू कांगड़ा, मंडी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हैं। बाकी जिलों में हल्की से दरम्यानी बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में तीन से चार दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मानसून सीजन एक जून से 30 सितंबर तक चलता है, ऐसे में संभावना हैं कि आगामी दिनों में भी मानसून की बारिश का दौर जारी रहेगा।