शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को घरेलू कार्यों की व्यस्तताओं के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने तथा नियमित चेकअप तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा बच्चों को खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों, जंक फूड के खानपान से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान सहित स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर राजेश सहोत्रा सहित स्कूल स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।