HAS टॉपर सरकाघाट के अनमोल ने पास की UPSC की परीक्षा
ewn24news choice of himachal 16 Apr,2024 8:43 pm
छोटा भाई भी कर रहा है यूपीएससी की तैयारी
सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा गांव निवासी 30 वर्षीय अनमोल ने संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास की है।
अनमोल ने देश भर में 438वां रैंक हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है। अनमोल ने हाल ही में एचएस (HAS) की परीक्षा में टॉप किया था।
संघ लोक सेवा आयोग कुल 1016 अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा ने मंगलवार को यूपीएससी (UPSC) सिविल मेन्स का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। परीक्षा में जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने 438वा रैंक हासिल किया है।
अनमोल के पिता कृष्ण चंद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा से हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं। वह आरटीओ मंडी के पद पर कार्यरत थे। उनकी माता उषा बल्द्वाड़ा वार्ड से जिला परिषद की सदस्य हैं। माता उषा ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि इनके दो बेटे हैं जिसमें अनमोल बड़े हैं और इनका छोटा भाई भी यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहा है। इससे पहले भी अनमोल ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें सफलता हासिल नहीं हो पाई थी।
अब बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा को उतीर्ण करके न सिर्फ परिवार और क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश को देश भर में गौरवांवित किया है। अनमोल ने एनआइटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक जबकि आइआइटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की एचएस परीक्षा में अनमोल ने हाल ही में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। मौजूदा समय में अनमोल शिमला जिला के टूटू में बीडीओ के पद पर तैनात है।
अनमोल रोजाना 10 घंटे से ज्यादा का समय पढ़ाई करता था। कड़ी मेहनत के कारण अनमोल आज इस मुकाम को हासिल कर पाया है। अनमोल के गांव में खुशी का माहौल है।