हिमाचल विधानसभा ‘बाल सत्र’ के लिए हुआ हमीरपुर की अन्वी पवारी का चयन
ewn24news choice of himachal 08 Jun,2023 7:59 pm
शिमला में 12 जून को आयोजित किया जाएगा सत्र
हमीरपुर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में हिमाचल ऐतिहासिक बाल सत्र का साक्षी बनने जा रहा है। बाल सत्र 12 जून को आयोजित किया जाएगा। इस विशेष सत्र के लिए देश भर से 68 बच्चों का चयन किया गया है, जिसकी प्रक्रिया कुल तीन माह चली थी।
अब यह बाल प्रतिनिधि बाल मुद्दों पर अपनी आवाज शिमला स्थित विधानसभा भवन में मुखर करते नजर आएंगे। नवोदय विद्यालय डूंगरी की छात्रा अन्वी पवारी का चयन भी इस सत्र के लिए किया गया है। यह हमीरपुर जिला के लिए गर्व की बात है।
अन्वी पवारी ने अपनी एंट्री डिजिटल बाल मेला को भेजी थी, जिस आधार पर उनका चयन बाल सत्र के लिए हुआ है। वह ‘विश्व बाल श्रम निषेध’ दिवस के अवसर पर वह अपने इस मुद्दे को सत्र में सरकार और समाज के सामने रखेंगी। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व बतौर विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह के शामिल होने की उम्मीद है।
सभी हिमाचल विधानसभा के सदस्य भी सत्र में शिरकत करेंगे। इस सत्र की खास बात यह होगी कि इसमें बच्चे ही मुख्यमंत्री, नेता-प्रतिपक्ष, स्पीकर, मंत्री समेत सभी पदों की भूमिका निभाते हुए एक दिन के लिए राज्य की विधानसभा का संचालन करेंगे। अन्वी पवारी अपने चयन पर बेहद उत्साहित है। उसके परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है।