जम्मू-कश्मीर : पुंछ के पास आर्मी ट्रक में लगी आग, पांच जवान शहीद
ewn24news choice of himachal 21 Apr,2023 1:34 am
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तोता गली इलाके में भट्टा डूरियन जंगल के पास गुरुवार को एक आर्मी ट्रक में आग लग गई। हादसे में पांच जवान शहीद हो गए हैं। सेना के सूत्रों का कहना है कि आग लगने की तीन वजह हो सकती हैं- ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। सेना सभी एंगल की जांच कराएगी।
जहां हादसा हुआ वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। सेना के ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग काबू करने में मदद की।
गौर हो कि इसी साल 11 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना का अफसर और 2 जवान शहीद हो गए थे। ये तीनों भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे।
एक JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 OR (अन्य रैंक) का ये दल रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकला था। बर्फ के कारण उनकी गाड़ी फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी।