शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने की घटना पेश आई है। ये घटना कूट पंचायत के पांगीधार गांव की है। आग इतनी भयानक थी की मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही मकान में बनी गौशाला में बंधी 18 भेड़ -बकरियां भी जिंदा जल कर राख हो गईं।
बुधवार सुबह 5 बजे पांगीधार में एक 3 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। जिस समय मकान में आग लगी, उस समय घर पर कोई नहीं था। मकान के मालिक एवं कूट पंचायत के प्रधान रतन सिंह डोगरा ने बताया कि 3 मंजिला मकान में 4 कमरे, 2 गौशाला और 1 रसोई थी, जो पूरी तरह से जल गई।
मकान मालिक रतन डोगरा का परिवार मूल रूप से सुरू गांव में रहता है। वहां कभी-कभी जमीन का कार्य करने के लिए आते हैं। इस मकान में अशोक कुमार पुत्र सोहन लाल गांव पांगीधार ने अपनी भेड़ बकरियां रखता है।
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आग की घटना में हुए नुकसान का राजस्व विभाग की टीम ने आकलन किया है। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया गया। उन्होंने बताया कि मकान मालिक रतन डोगरा के 3 मंजिला पुश्तैनी मकान के आग की भेंट चढ़ने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, इस घटना में भेड़ पालक अशोक कुमार की 18 भेड़ बकरियां भी जिंदा जल गई हैं। गौशाला में कुल 80 भेड़ बकरियां थी, जिनमें से 62 भेड़ बकरियों को बचाया गया है। प्रशासन की ओर से अग्रि पीड़ित को मकान की क्षति के लिए 10 हजार रुपए, जबकि भेड़ बकरियों की क्षति पर 5 हजार रुपए की फौरी राहत जारी की गई है।