शिमला : जाबड़ में दो मंजिला भवन के टॉप फ्लोर में लगी आग, जलकर राख
ewn24news choice of himachal 09 Apr,2024 2:34 pm
शिमला। जिला शिमला में कोटगढ़ के जाबड़ गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां पर दो मंजिला भवन के टॉप फ्लोर में मंगलवार सुबह आग लग गई। मकान से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे पुलिस थाना कुमारसैन के तहतकोटगढ़ के जाबड़ गांव निवासी कुलदीप मेहता के घर में अचानक आग लग गई। मकान से आग की लपटें और भारी धुंआ उठता देखकर लोग घबरा गए।
कुछ लोग आग बुझाने दौड़े तो कुछ से पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया। आग दो मंजिला भवन के टॉप फ्लोर में लगी। हवा तेज होने के कारण आग की लपटें और तेजी से फैलने लगीं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन मकान का टॉप फ्लोर व उसमें रखा सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।