हिमाचल के स्कूलों में मानसून ब्रेक का बदला शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 11 Jul,2023 3:53 pm
शिमला। हिमाचल में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सरकार ने कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर व अन्य विटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक को रिशेड्यूल किया है। इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक कुल्लू जिला में अब 10 जुलाई से पहली अगस्त तक 23 दिन की मानसून ब्रेक होगी। पहले ये 23 जुलाई से 14 अगस्त तक निर्धारित थी। लाहौल स्पीति जिला में 17 जुलाई से 27 अगस्त की जगह अब 10 जुलाई से 20 अगस्त तक 42 दिन की समर ब्रेक होगी।
किन्नौर, पांगी, भरमौर में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक 6 दिन की मानसून ब्रेक होगी। पहले ये 22 जुलाई से 27 जुलाई तक निर्धारित थी। वहीं अन्य विटर क्लोजिंग स्कूलों में भी 10 जुलाई से 15 जुलाई तक 6 दिन की मानसून ब्रेक होगी। ये भी पहले 22 जुलाई से 27 जुलाई तक निर्धारित थी।
पुलिस स्टेशन बरमाणा बिलासपुर से मिली सूचना के अनुसार मनाली-चंड़ीगढ़ मार्ग पर आवाजाही जारी है। संपर्क मार्ग नम्होल से डबार गोट भारी बारिश के चलते बहने से ब्लॉक है। सोसन, धुंनी, बाया बाग कल्याण सड़क, साई टियो सोहरी वाया कोडरी भी बंद है।
नम्होल से पंजैल सड़क हल्के वाहनों के लिए खुली है। पुलिस स्टेशन भराड़ी की सूचना के भराड़ी के तहत पड़ता शिमला- धर्मशाला मार्ग और अन्य मार्ग खुले हैं। घुमारवीं से भी शिमला धर्मशाला मार्ग खुला है। पुलिस स्टेशन कोट से मिली सूचना के अनुसार गोलथाई से भाखड़ा सड़क और भाखड़ा से श्रीनैना देवी सड़क लैंडस्लाइड के चलते बंद है।
पुलिस स्टेशन तलाई के तहत सभी सड़कें खुली हैं। पुलिस स्टेशन स्वारघाट से मिली सूचना के अनुसार मनाली-चंडीगढ़ मार्ग बनेर के पास लैंडस्लाइड के चलते वन वे ट्रैफिक के लिए खुला है। फोरलेन टनल एक और टनल दो मार्ग से बंद है और वाया पंजपीरी खुला है। झंडूता से तलाई मार्ग मंडबा के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद है।