भारतीय चुनाव आयोग ने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर का सच
ewn24news choice of himachal 02 Apr,2024 2:58 pm
लोकसभा चुनाव में वोट न देने वालों के खातें से 350 रुपए कटने की बात
शिमला। लोकसभा चुनावों को लेकर एक खबर इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस खबर में ये दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव में वोट न देने वालों के बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे।
इसी के साथ ये भी लिखा गया है कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे, उनका यह पैसा मोबाइल रिचार्ज के समय कट जाएगा। इस खबर को लोग भी बिना सोचे समझे शेयर कर रहे हैं जिस कारण ये खबर खूब वायरल हो रही है।
हालांकि, इस खबर की सच्चाई कुछ और ही है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इस खबर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे साफ तौर पर फेक न्यूज बताया है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने लिखा है कि यह दावा फर्जी है, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
बता दें कि इस वायरल फेक खबर में लिखा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग उनके बैंक खातों से 350 रुपये काट लेगा।
अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपके मोबाइल से पैसे काट लिए जाएंगे। इसके लिए मिनिमम 350 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा।
ये भी लिखा गया है कि कोई वोटर इस आदेश के खिलाफ कोर्ट न जा पाए, इसके लिए आयोग ने पहले ही कोर्ट से मंजूरी ले ली है।
इसके खिलाफ अब कोई भी शख्स याचिका दायर नहीं कर सकता। भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस खबर को फर्जी बताया है।
ewn24 news choice of himachal आप सभी से अपील करता है कि किसी भी खबर को शेयर करने से पहले पूरी तरह जांच लें कि वो सही है भी या नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस तरह की भ्रामक खबरों को शेयर न करें।
गौर हो कि देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे फेज के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग होगी।
वहीं, पांचवें फेज के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 और सांतवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। 4 जून, 2024 को आम चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।