तरनदीप सिंह/मंडी। सावन का महीना हो और दिन शनिवार हो, ऐसे में छोटी काशी के लोग बाबा महामृत्युंजय के दर्शन करने से भला खुद को कैसे रोक सकते हैं। बाबा महामृत्युंजय मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इस क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आध्यात्मिक स्थान है।
बाबा महामृत्युंजय मंदिर में हर सोमवार और शनिवार को भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। सावन के महीने मंदिर में भक्तों की आमद भी बढ़ जाती है। श्रावण माह में हर सोमवार और शनिवार को खीर भंडारे का भी आयोजन होता है।
मंदिर में आने वाले भक्तों का कहना है कि वह हर दिन मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए आते हैं। विशेष कर शनिवार को लोगों का मानना है कि बाबा महामृत्युंजय मंदिर आने से भी अच्छा और सकारात्मक महसूस करते हैं। लोगों ने बताया कि भगवान सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद को पूरा करते हैं।
बाबा महामृत्युंजय आकर मृत्यु दुर्घटना, रोग, पीड़ा व्याधि से रक्षा करते हैं। आज मंदिर में खीर भंडारे का आयोजन हुआ और भक्तों ने बाबा महामृत्युंजय के दर्शनों के बाद प्रसाद के रूप में खीर ग्रहण की।