HRTC को घाटे से उबारने का प्लान, क्या बोले-डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, जानिए
ewn24news choice of himachal 24 May,2023 4:59 pm
टैक्स को 675 करोड़ से बढ़ाकर 850 करोड़ करने का लक्ष्य
शिमला। प्रदेश में 1,350 करोड़ के घाटे के तले दबे हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) को उबारने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कई कदम उठाने की बात कही है। एचआरटीसी (HRTC) को घाटे से उबारने के लिए इस बार टैक्स को 675 करोड़ से बढ़ाकर 850 करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अवैध वोल्वो बसों पर नकेल कसने के लिए कानून लाया जा रहा है, जिससे सरकार को सालाना दस करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।
शिमला में सड़क सुरक्षा और परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 21 लाख 50 हजार वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से 18 लाख 45 हजार नॉन ट्रांसपोर्ट के हैं, जबकि 3 लाख 8 हजार ट्रांसपोर्ट के हैं। हिमाचल के 15 लाख 12 हजार लोगों के पास वाहन लाइसेंस हैं। सिर्फ 1 लाख 12 हजार महिलाएं लाइसेंस धारक हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अवैध रूप से चलने वाली वोल्वो बसों से टैक्स के रूप में 10 करोड़ राजस्व प्राप्ति होगी।
हिमाचल में बिना नंबर के कोई भी गाड़ी नहीं चलेगी। HRTC में दलाली भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे, जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उनका सम्मान किया जाएगा। प्रदेश में 15 साल पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी, उसके लिए स्क्रैप नीति बनाई जाएगी। प्राइवेट गाड़ियों के नंबर प्लेट में लिखे फालतू चीजों को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। हादसों को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट चयनित करके उनको दुरूस्त किया जाएगा। हिमाचल में हर दिन तीन व्यक्तियों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है।