हरिपुर : सकरी मोड़ पर फिर हादसा, स्कूल बस-कार में टक्कर, गहरी नींद सोया विभाग
ewn24news choice of himachal 02 Mar,2024 2:24 pm
कार चालक ने मानी गलती, हुआ समझौता
हरिपुर। नगरोटा सूरियां-हरिपुर सड़क मार्ग पर सकरी में तीखे मोड़ पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। शायद किसी की जान जाने के बाद ही विभाग नींद से जागेगा।
गनीमत है कि स्कूल बस में बैठे छोटे-छोटे बच्चे और कार सवार सभी लोग सही सलामत हैं। हादसे का पता चलते ही बच्चों के अभिभावक और स्कूल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे।
बच्चों को स्कूल की दूसरी बस में बैठकर स्कूल के लिए भेज दिया। कार सवार ने अपनी गलती मानी और दोनों पक्षों ने आपसी समझौता हो गया।
गौरतलब है कि 5 दिन पहले भी एक कार इसी जगह मोड़ काटते वक्त पलट गई थी। लोगों का कहना है कि इसी जगह पर पहले भी हादसे हुए हैं। लोगों की मांग है कि इस जगह पर शीघ्र ही चेतावनी बोर्ड लगाया जाए और साथ ही इस तीखे मोड़ को दोनों तरफ से खोला जाए।
नगरोटा सूरियां के स्थानीय निवासी सरदार सुरिंदर सिंह सोहल ने प्रशासन से मांग उठाई है कि समय रहते इस और जरूर ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना या हादसा फिर से ना हो।
उधर, पीडब्ल्यूडी हरिपुर के एसडीओ गुरबचन सिंह ने बताया कि जगह का निरीक्षण करके आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा। (हरिपुर)