शिमला के स्मिट्रि टनल पर लैंड स्लाइड का खतरा, रोकी ट्रैफिक
ewn24news choice of himachal 21 Jul,2023 7:34 pm
ढली-संजौली बाईपास से सफर करने की सलाह
शिमला।राजधानी शिमला की स्मिट्रि टनल पर लैंड स्लाइड का खतरा बना हुआ है। टनल के ऊपर बने मकान से निरंतर मिट्टी और पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण संजौली से ढली टनल तक यातायात रोक दिया गया है। शिमला पुलिस ने ढली-संजौली बाईपास से सफर करने की सलाह दी है।
बता दें कि हिमाचल में इस बार बरसात काफी कहर बरपा रही है। आगामी चार दिन भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी बरसात में काफी नुकसान होता है। अब स्मिट्रि टनल पर लैंड स्लाइड खतरा मंडराने लगा है। साथ ही टनल के ऊपर बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। लोग डर के साए में दिन गुजारने को मजबूर हैं।