सुक्खू बोले - 20 साल से अनुराग ठाकुर हमीरपुर के सांसद, एक बार रायजादा को दें मौका
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 1:17 am
हमीरपुर में जनसभा के दौरान लोगों से की अपील
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री राजेश धर्माणी, ठाकुर रामलाल आदि मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर जिले में मेडिकल कॉलेज उन्होंने स्वीकृत करवाया। कोरोना काल में अपनी विधायक निधि से 40 लाख रुपए आरटीपीसीआर की मशीन के लिए दिए।
भाजपा मात्र दूसरे के कामों को अपना बताना जानते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 20 साल अनुराग ठाकुर को सांसद बने हो गए हैं, वह चाहते हैं कि एक बार सतपाल रायजादा को भी मौके दें।
बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा और भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के बीच चुनावी मुकाबला है। सतपाल रायजादा ऊना सदर विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने भाजपा के सतपाल सत्ती को हराया था। इस बार वह चुनाव हार गए थे।