धर्मशाला : कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने भरा नामांकन, जोरावर स्टेडियम में हुई जनसभा
ewn24news choice of himachal 10 May,2024 3:50 am
कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से हैं कांग्रेस के उम्मीदवार
धर्मशाला। कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी देवेन्द्र जग्गी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर धर्मशाला जोरावर स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि नामांकन के तीसरे दिन संसदीय क्षेत्र कांगड़ा-चंबा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया है।
इसमें आनंद शर्मा (71) सुपुत्र पीए शर्मा, प्रभात लॉज, लोअर कैलसटन, तहसील शिमला (शहरी) ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी तथा नारायण सिंह डोगरा (64) पुत्र तुलसी राम डोगरा वार्ड-13 पंतेहड़, डाकघर पट्टी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने हिमाचल जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।