देहरा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर विक्रम संवत 2080 हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष पर पंडित सचिन शर्मा द्वारा भटोली फकोरियां में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार (उपनयन) करवाए गए, जिसमें 8 ब्राह्मणों को शास्त्रीय विधि से यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया।
यज्ञोपवीत (जनेऊ) के तीन पवित्र धागे तीन देवियों-पार्वती (शक्ति), लक्ष्मी (धन) और सरस्वती (ज्ञान) को दर्शाते हैं। एक प्रसिद्ध मान्यता है कि एक बार जब आप जनेऊ पहन लेते हैं तो यह आपको जीवन भर किसी भी नकारात्मक ऊर्जा या विचारों से बचाता है और किए गए सभी पूजा-पाठ के संपूर्ण फल की प्राप्ति होती है।
बुधवार को समूहत शांति हवन व जूटिका वन्धन तथा गुरुवार को मुंडन संस्कार, कर्णवेध, संस्कार, हवन, दीक्षा ग्रहण, भीक्षा ग्रहण तथा शास्त्रीय विधि से यज्ञोपवीत संस्कार के कार्य को पूर्ण किया गया। यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार पंडित कुपदीप शर्मा/ आचार्य संजीव शर्मा व पंडित सचिन शर्मा व उनके सम्पूर्ण परिवार व गांव वासियों की देखरेख में संपूर्ण करवाए गए।