हिमाचल में बढ़ी ठंड : चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश
ewn24news choice of himachal 20 Apr,2023 10:43 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि अप्रैल महीने में भी लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ ही दिन पहले जहां भारी गर्मी से लोग घबराने लगे थे वहीं अब अचानक मौसम बदल गया है और बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली हैं। वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश की झड़ी लगी रही।
बारिश व बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश के तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई गिरावट से वातावरण में फिर से ठंडक लौट आई है। शिमला में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहुल-स्पीति के गोंदला व कुकुमसेरी में छह इंच और केलांग में दो इंच बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा अटल टनल रोहतांग में भी बर्फबारी दर्ज की गई है।
इसके अलावा मनाली में 62 एमएम, जोगिंद्रनगर में 46, कसौल में 45, कोटखाई में 35, चंबा में 33, शिमला में 32, कल्पा में 31, धर्मशाला में 15, नूरपुर में 33, मशोबरा व तीसा में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।