थुनाग पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू : बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा
ewn24news choice of himachal 13 Jul,2023 3:33 pm
प्रभावितों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन
थुनाग। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिला के सिराज निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित थुनाग उपमंडल का दौरा किया और थुनाग बाजार की स्थिति का जायजा लिया, जो बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित है।
उन्होंने प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की और इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए थुनाग नदी को चैनलाइज करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बहे मकान के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की भी घोषणा की और बाजार से मलबा जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव एवं मिल्कफेड के पूर्व अध्यक्ष चेत राम ठाकुर, कांग्रेस नेता नरेश चौहान, पवन ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी, उपायुक्त मण्डी अरिन्दम चौधरी, पुलिस अधीक्षक सौम्य साम्बसिवन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।