सुक्खू बोले - आरोपी सलाखों के पीछे फिर किस बात का प्रदर्शन कर रही भाजपा
ewn24news choice of himachal 17 Jun,2023 4:59 pm
सलूणी हत्याकांड का दिया जा रहा सियासी तूल
शिमला। चंबा जिला के सलूणी हत्याकांड मामले में हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विपक्षी दल भाजपा ने आज सभी 12 जिलों में धरना-प्रदर्शन किए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा बेवजह मामले को सियासी तूल देने में लगी हुई है।
सुक्खू ने कहा कि यह अपनी तरह का ऐसा पहला मामला है जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बावजूद इसके विपक्ष धरने प्रदर्शन कर रहा है और चंबा में जाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वहां पर आगजनी की और आरोपी के घर जला दिए। भाजपा की NIA की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। जयराम ठाकुर वहां जाकर एनआईए और सीबीआई की सीधी जांच मांग कर सकते हैं उसके लिए किसने रोका है। भाजपा 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए इसको मुद्दा बना रही है। यदि भाजपा को राजनीति करनी है तो किसी और मुद्दे पर करे इस मामले में सियासी रोटी न सेकें।
बता दें कि भाजपा पूरे मामले में एनआईए की जांच की मांग कर रही है और उसके पीछे की वजह भाजपा आरोपी के तार आतंकी गतिविधियों व हवाला जैसे मामलों में संलिप्त रहने से जोड़ रही है।
शिमला में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सुखविंदर सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और जिस तरह से चंबा में युवक को मौत के घाट उतारा गया। उसके बाद सरकार की संवेदनहीनता सामने आई है।
हत्या को लेकर सरकार के बयान दर्शाते हैं कि सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनने के बाद दिए गए हिंदुत्व की सोच को हराने के बयान को भाजपा इस घटना से के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। ऐसे में भाजपा इस हत्या की एनआईए जांच की मांग कर रही है।