ऋषि महाजन/जवाली। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। कृषि व पशुपालन मंत्री
चौधरी चंद्र कुमार ने जवाली विश्राम गृह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के 16 मार्च को एक दिवसीय प्रस्तावित प्रवास को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की रूपरेखा को लेकर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि पहली अप्रैल से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 18 साल से ऊपर की सभी पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलना शुरू हो जाएगा जिससे प्रदेश की लगभग पांच लाख बहनों तथा माताओं को लाभ पहुंचेगा।
कृषि मंत्री ने इसके पश्चात अधिकारियों के साथ
कार्यक्रम के आयोजन स्थल का दौरा भी किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम बचित्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र धीमान, डीएसपी वीरी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।