चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे फिर बंद : बारिश के बीच पहाड़ी से आया भारी मलबा
ewn24news choice of himachal 11 Aug,2023 10:57 am
सोलन। चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 एक बार फिर से बंद हो गया है। चक्की मोड़ के पास भारी बारिश के चलते मलबा फिर से सड़क पर आ गिरा जिस कारण गाड़ियों कि आवाजाही बंद हो गई।
शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे बारिश के चलते चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर पहाड़ियों से मलबा सड़क पर आ गिरा जिस कारण रास्ता बंद हो गया।
वहां अभी भी तेज बारिश हो रही है जिस कारण रास्ता अभी भी बंद है। मौसम साफ होने के बाद ही मलबा हटाकर रास्ता खोला जा सकेगा। फिलहाल वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
वहीं, मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी वाहनों के लिए खुला है। पांगी किलाड़ राजमार्ग भी सभी वाहनों के लिए तिन्दी तक खुला है। काजा सड़क ग्राम्फू से काजा 4*4 वाहनों के लिए खुला है तथा सुमदो से लोसर सभी वाहनों के लिए खुला है।