सोलन। हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 05 पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। एनएच परवाणू के पास चक्की मोड़, कुमारहट्टी के पास पट्टा मोड़ आदि में क्षतिग्रस्त हो गया है। कई स्थानों पर पहाड़ी की तरफ से मलबा आने से सिर्फ टू लेन ही चालू है। इस हाईवे पर मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है, जिसके लिए नेशनल हाईवे को समय समय पर बंद किया जाना जरूरी है।
नेशनल हाईवे से जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने और अनावश्यक स्टॉपेज प्वाइंट्स पर इंतजार करने से बचने के लिए जिला सोलन द्वारा वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो चार्ट में दिया गया है। इसका पालन करके आप सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। जो लोग इस प्लान के बजाय हाईवे से जाने के इच्छुक होंगे। उन्हें हाईवे पर चल रहे काम के बंद होने के बाद ही निकाला जाएगा।
आज रात भी इस हाईवे पर मरम्मत का काम जारी है, जिसके चलते इसे सुबह 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि कृपया वैकल्पिक ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान का इस्तेमाल करें।