चंबा : डिपो का राशन ले जा रही पिकअप नाले में गिरी, चालक की गई जान
ewn24news choice of himachal 08 Oct,2023 11:42 pm
भरमौर क्षेत्र में दुनाली-बतोट सड़क मार्ग पर हुआ हादसा
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा पुलिस थाना भरमौर के तहत दुनाली-बतोट सड़क मार्ग पर हुआ है। बता दें कि याकूब पुत्र गुलाम हुसैन निवासी प्लयूर जिला चंबा पिकअप में डिपो का राशन लेकर बतोट जा रहा था।
खद्दल के पास चालक पिकअप से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क से लुढ़ककर नाले में जा गिरी। पिकअप में चालक ही सवार था। हादसे में पिकअप चालक याकूब की जान चली गई।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना भरमौर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।