बिलासपुर : शादी से लौट रहे थे 4 लोग, कार के आगे आ धमका तेंदुआ- खाई में गिरी
ewn24news choice of himachal 07 Feb,2024 7:49 pm
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत हुआ हादसा
घुमारवीं। हिमाचल के बिलासपुर जिला में चलती कार के आगे अचानक जंगली जानवर आने के चलते कार खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है और 12 साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हैं।
कार सवार लोगों के बयान के मुताबिक सड़क में तेंदुआ आ गया था। इससे चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी।
बता दें कि हिम्मत सिंह (48) पुत्र सोहन लाल, रतन चंद (66) पुत्र स्वर्गीय हरी सिंह, निर्मला देवी (63) और रोहित (12) निवासी हवाण घुमारवीं जिला बिलासपुर मंडी के जमथ से शादी समारोह से लौट रहे थे।
कार हिम्मत सिंह चला रहा है। कार जब त्रिफालघाट के करीब बैहल नवाण के निकट पहुंची तो अचानक सड़क पर जंगली जानवर आ गया और चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
मामले की सूचना घुमारवीं पुलिस स्टेशन में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने हिम्मत सिंह को मृत घोषित कर दिया। रतन चंद, निर्मला देवी, और रोहित (12) घायल हुए हैं। उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है।
कार में सवार इन लोगों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कार के आगे अचानक तेंदुआ आ गया और चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि की है। (बिलासपुर)