बड़ी राहत : चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर चक्की मोड़ के पास दौड़ने लगी बसें
ewn24news choice of himachal 09 Aug,2023 7:27 pm
शुक्रवार से बड़े ट्रक भी यहां से चलाने की उम्मीद
सोलन। चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर चक्की मोड़ के पास अस्थायी सड़क बनाने के बाद बड़ी राहत की खबर सामने आई है। करीब 8 दिन बाद कालका-शिमला फोरलेन पर चंडीगढ़ से शिमला के लिए बस सुविधा शुरू हो गई है। शुक्रवार से बड़े ट्रक भी यहां से चलाने की उम्मीद है।
हालांकि, पहाड़ी से मलबा आने का खतरा अभी भी बना हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है जो एक समय पर एक तरफ से वाहनों को गुजार रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की मशीनें और स्टाफ भी मौके पर तैनात है।
परवाणू से धर्मपुर तक नौकरी और कारोबार करने वाले लोगों ने भी सड़क खुलने से राहत की सांस ली है। एनएचएआई और फोरलेन कंपनी की ओर से दिन-रात कड़ी मशक्कत करने के हाईवे को बहाल किया है। एनएचएआई और फोरलेन कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वाहन चालक पहाड़ की ओर जरूर ध्यान रखें।
डीएसपी सोलन भीष्म सिंह ठाकुर ने कहा कि चक्की मोड़ से बसों की आवाजाही शुरू कर दी है। एक-दो दिन में यहां से बड़े ट्रकों को चलाने की भी योजना है। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए यहां पर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है।
गौर हो कि चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 बुधवार (2 अगस्त) को चक्की मोड़ के समीप भूस्खलन की वजह से बंद हो गया था। हालांकि दोपहर 12 बजे मार्ग को छोटी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया था।
इसके बाद फिर से पहाड़ी से मलबा आने के कारण रोड़ पूरी तरह से बंद हो गया। फोरलेन का करीब 60 मीटर का हिस्सा धंसने के लिए वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था।
हाईवे बहाल होने से विशेषकर बागवानों को बड़ी राहत मिली है, वहीं पर्यटन कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है। हाईवे बंद होने से सेब की फसल को परवाणू व दूसरे राज्यों की मंडियों तक ले जाने के लिए बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।