हिमाचल में घर बनाना हुआ और भी महंगा : फिर बढ़े सीमेंट के दाम, जानें नई कीमत
ewn24news choice of himachal 13 Dec,2022 11:54 am
शिमला। हिमाचल प्रदेश में घर बनाना अब और महंगा हो गया है। जी हां, प्रदेश में सीमेंट के दामों में फिर बढ़ोतरी की गई है। सीमेंट कंपनियों ने सभी तरह के सीमेंट के दाम बढ़ा दिए है। सीमेंट कंपनियों ने 5 से 10 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाए हैं। कुछ दिन पहले भी तीन रुपए दाम बढ़ाए गए थे। कम से कम 5 रुपए का असर सभी जिलों में पड़ा है। कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड ने यह वृद्धि 10 रुपए तक की है।
ACC और अंबुजा दोनों सीमेंट कंपनियों को अब एक ही कंपनी हैंडल करती है, इसलिए जैसे ही दामों में बढ़ोतरी होती है इसका असर दोनों ब्रांड पर पड़ता है। अंबुजा ब्रांड का सीमेंट प्रति बैग 520 रुपए में मिलेगा।
सबसे ज्यादा कीमत गोल्ड सीमेंट की है, जिस पर प्रति बैग 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हमीरपुर में ACC का रेट अब 460 से बढ़कर 465 रुपए हो गया है, लेकिन अभी जिनके पास पुराना स्टॉक है वे पुराने रेट में ही दे रहे हैं। नई सप्लाई का रेट 465 के आसपास है।
हिमाचल के संदर्भ में सबसे अहम बात यह है कि सीमेंट कंपनी हिमाचल में ही लगाए गए प्लांट से हिमाचलियों को ही सीमेंट महंगा बेच रही है। आसपास के प्रदेशों में यह रेट हिमाचल के मुकाबले में कम मिलता है।
यही नहीं जो जिले हिमाचल के अन्य राज्यों की सीमा से टच करते हैं, वहां पर रेट में कमी इसलिए रहती है, क्योंकि प्रतिस्पर्धा में वहां यह कंपनी कम रेट पर सीमेंट मुहैया करवा देती है, लेकिन हिमाचल के अन्य हिस्सों में जब जी चाहे रेट बढ़ा दिए जाते हैं। इसका असर सबसे ज्यादा आम आदमी पर ही पड़ता है।