हिमाचल में फॉरेन टुअर पर सियासत सुर्ख, भाजपा ने सैर सपाटा दिया करार
ewn24news choice of himachal 08 Oct,2023 3:49 pm
भाजपा प्रवक्ता बोले-बागवानों का पैसा मत करो बर्बाद
शिमला।हिमाचल राज्य बागवानी मिशन प्रोजेक्ट के तहत एक्सपोजर टुअर को लेकर भाजपा ने सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। हिमाचल भाजपा ने साफतौर पर कहा कि किसानों और बागवानों का पैसा सैर सपाटे में बर्बाद न किया जाए। हिमाचल भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि जब भी कोई वर्ल्ड बैंक आदि का बड़ा प्रोजेक्ट आता है तो उसमें एक एक्सपोजर टुअर का बजट होता है।
इसमें कृषक, उद्यमी, अफसर, विभाग के प्रमुख प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले टुअर पर जाते हैं। इसके माध्यम से उनको पूरे विश्व से उस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए अच्छी जानकारी प्राप्त होती है। लेकिन, हिमाचल राज्य बागवानी मिशन प्रोजेक्ट की समाप्ति पर है और सरकार द्वारा एक्सटेंशन दी गई है, जिसके अंतर्गत 60 लाख रुपए बचे हैं। प्रोजेक्ट की समाप्ति पर विदेश टुअर (फॉरेन टुअर) बना दिया गया। लेकिन, ऐसा प्रोजेक्ट के शुरू में होना चाहिए था।
इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि इस टुअर पर कोई किसान, सेब बहुल क्षेत्र का विधायक नहीं जा रहा है। बल्कि ऐसे विधायक जा रहे हैं, जिनके क्षेत्र में सेब उगता ही नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हमीरपुर जिला के बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, अर्की के विधायक संजय अवस्थी और एक विधायक जिनकी मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने हाथों से फाइल क्लियर करके बोर्ड को भेजी नाहन के विधायक अजय सोलंकी जा रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस दौरे को लेकर फिर से विचार करने की आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ये किसानों और बागवानों का पैसा है। इसको सैर सपाटे के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह सीधा-सीधा इस पैसे का दुरुपयोग है।
संदीपनी भारद्वाज ने कहा हम पहले भी कहते आए है, वर्तमान कांग्रेस सरकार मित्रों की सरकार है और वर्तमान में जिन लोगों को यह सरकार मंत्री, सीपीएस या अन्य लाभ नहीं दे पाई उनको छोटे-छोटे प्रलोभन देकर लॉलीपॉप देने का प्रयास किया जा रहा है।