बीड़-बिलिंग : उड़ान भरने के बाद पैराग्लाइडर क्रैश, नोएडा निवासी महिला की गई जान
ewn24news choice of himachal 08 Apr,2024 3:18 am
पति और अन्य दो ने की आपात लैंडिंग
बैजनाथ। हिमाचल के कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के तहत बीड़-बिलिंग घाटी में एक महिला पैराग्लाइडर पायलट की मौत का मामला सामने आया है। महिला के पास पैराग्लाइडर पायलट का लाइसेंस था।
बता दें कि जी 34 सेक्टर 25 गौतमबुद्ध नगर नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी रितु चोपड़ा (54) पत्नी आशुतोष चंद्रा चोपड़ा ने रविवार सुबह बीड़-बिलिंग में बिलिंग के टेकऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी।
उड़ान के बाद तेज हवा के चलते बराहण गोल्फ कोर्स की पहाड़ियों में पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। वहीं, महिला पायलट के पति पूर्व वायुसेना अधिकारी आशुतोष चंद्रा और अन्य 2 पायलटों जिगेश और फिलिप ने आपात लैंडिंग की।
हादसे के बाद महिला के पति आशुतोष ने महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए वायु सेना से मदद मांगी। मदद मांगने के बाद कुछ देर में उधमपुर एयरबेस से वायु सेना का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा।
महिला पायलट को एयरलिफ्ट करके बीड़ के लैंडिंग स्थल तक पहुंचाया। वहां से उसे एंबुलेंस से बैजनाथ सिविल अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलने के बाद बैजनाथ पुलिस स्टेशन से टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि महिला पायलट और उनके पति ने पिछले करीब नौ साल यहां किराए पर घर ले रखा है। कभी नोएडा और कभी बैजनाथ क्षेत्र में किराए के घर में रहते थे। महिला पिछले 6 साल से पैराग्लाइडिंग कर रही थीं।
महिला पायलट और उसके पति काफी दिनों से बीड़ बिलिंग में उड़ान भर रहे थे।