Categories
Top News KHAS KHABAR Technology State News

WhatsApp में बड़ा अपडेट : अब भेजा हुआ मैसेज कर पाएंगे एडिट

नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में एक बड़ा अपडेट हुआ है। WhatsApp में अब आप मैसेज एडिट कर सकते हैं। इसे लेकर Meta CEO Mark Zuckerberg ने बड़ा ऐलान किया है। Mark Zuckerberg ने फेसबुक पोस्ट कर इस अपडेट की जानकारी दी है। Mark Zuckerberg ने लिखा, ‘अब आप WhatsApp पर भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे’

कांगड़ा के दौरे पर आ रहे सीएम सुखविंदर सुक्खू-जानिए पूरी डिटेल
इस तरह कर सकेंगे एडिट

WhatsApp मैसेज एडिट करने के लिए भेजे गए मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना है। ऐसा करते ही एडिट ऑप्शन दिखेगा जहां से आप मैसेज एडिट कर सकेंगे। एडिटेड मैसेज में Edited का टैग लग जाएगा यानी आपने जिसे मैसेज भेज कर एडिट किया है उस शख़्स को ये पता चल जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है।

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट

हालांकि, अच्छी बात ये है कि अगले को ये नहीं पता चलेगा कि आपने पहले क्या मैसेज भेजा था जिसे एडिट किया है। जैसे Edit Tweet में पिछले ट्वीट भी दिखते हैं ऐसा WhatsApp में नहीं होगा यहां एडिट हिस्ट्री नहीं दिखेगी बस Edited का टैग दिखेगा। जिस तरह फेसबुक कमेंट में आप कमेंट एडिट कर पाते हैं।

साच पास में बर्फ हटाने का काम जारी, जल्द खुलेगी ग्राम्फू-काजा-समदो सड़क

कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूज़र्स के पास चैटिंग के दौरान ज़्यादा कंट्रोल होगा और मैसेज में अगर कोई ग़लती हो गई है तो उसे 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकेगा। अब तक WhatsApp में अनसेंड का फ़ीचर था, लेकिन एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था। फ़िलहाल 60 घंटे तक वॉट्सऐप के भेजे गए मैसेज को वापस लिया जा सकता है।

मेटा के मुताबिक ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है लेकिन हर यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में करीब एक हफ्ता लगेगा। ऐप अपडेट करके आप भी चेक कर सकते हैं, अगर ये फीचर नहीं आया तो कुछ दिनों का इंतजार करें, ये फीचर iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म के लिए है।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: 28 के बाद जारी होंगे दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड

हिमाचल जॉब : रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

 

इस देश ने मोदी के स्वागत को तोड़ डाली परंपरा, पीएम ने छुए पैर

उत्तराखंड में बिना नशे वाले भांग के पौधे की होती है खेती, कुल्लू में भी पाया जाता

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *