हरिपुर : सकरी में बकरियां चराने गए बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने किया हमला-गई जान
ewn24news choice of himachal 30 Apr,2024 7:54 pm
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हरिपुर। कांगड़ा जिला के सकरी गांव के दरग्याह में मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग बकरियां चराने जंगल गया था। वहां पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया।
बता दें कि हरिपुर पुलिस थाना के अंतर्गत निकटवर्ती गांव सकरी (दरग्याह) का किकर सिंह (70) रोज की तरह बकरियों को लेकर जंगल की तरफ निकला। बकरियां चराते मधुमक्खियों ने किकर सिंह पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचकर बुजुर्ग ने भागने की कोशिश तो वह दौड़ते हुए गिर गया। मधुमक्खियां बुजुर्ग किकर के ऊपर आकर बैठ गई।
गांव के एक व्यक्ति ने जब देखा तो उसने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। लोगों ने धुआं डालकर मधुमक्खियों को भगाया। मामले की सूचना किकर सिंह के परिजनों को दी। बुजुर्ग व्यक्ति को सीएचसी नगरोटा सूरियां ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना हरिपुर पुलिस स्टेशन में दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया। हरिपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनजीत सिंह मनकोटिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बुधवार करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।