हिमाचल में बद्दी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, CCTNS में झटका पहला स्थान
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2023 4:18 pm
महिला पुलिस थाना बद्दी भी पहले स्थान पर रहा
शिमला। अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली (CCTNS) में बद्दी पुलिस ने वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। महिला पुलिस थाना बद्दी ने हिमाचल महिला थाना की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व वर्ष 2022 की वार्षिक रैंकिंग तथा तीन तिमाहियों की रैंकिंग में लगातार बद्दी पुलिस ने पहला स्थान प्राप्त किया था।
सीसीटीएनएस का लक्ष्य पूरे भारत वर्ष में एक व्यापक एवं एकीकृत प्रणाली विकसित करना है, जिससे अपराध की जांच और अपराधियों की खोजबीन को सुगम बनाया जा सके। हिमाचल पुलिस ने सभी पुलिस थानों में यह प्रणाली लागू कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट और उनमें किए जा रहे अन्वेषण को गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए सीसीटीएनएस पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।
एसपी बद्दी मोहित चावला ने सीसीटीएनएस बद्दी के डीएसपी (लीव रिजर्व) पर्यवेक्षी अधिकारी लखवीर सिंह, प्रभारी सीसीटीएनएस अशोक कुमार व पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। बता दें कि हिमाचल पुलिस ने वर्ष 2022 में भारत के पहाड़ी राज्यों में सीसीटीएन की रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया था।
बद्दी के बाद कांगड़ा जिला दूसरे नंबर पर है। हमीरपुर तीसरे, शिमला चौथे, मंडी पांचवें, चंबा छठे, सोलन सातवें, किन्नौर आठवें, बिलासपुर 9वें, लाहाल 10वें, सिरमौर 11वें, ऊना 12वें, कुल्लू 13 वें और पुलिस जिला नूरपुर 14वें स्थान पर है।